सोरसन
पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय सीनियर विद्यालय, सोरसन(sorsan) में शुक्रवार को विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विभागीय निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था, जिसमें 300 से अधिक बालक-बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की। शिविर में 70 से अधिक बालिकाओं के रक्त की जांच की गई, जिसमें एक बालिका में एनीमिया (खून की कमी) पाई गई। चिकित्सा अधिकारियों ने उस बालिका को उपचार के लिए बारां जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय, अंता से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गौतम, डॉ. अशोक मीणा, डॉ. सुरेंद्रनगर और डॉ. शाकिर हुसैन अंसारी समेत 10 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में सभी बालक-बालिकाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नितेश मीणा ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता दिलीप मीणा, दिनेश मालव, वरिष्ठ शिक्षक कपिल मालव, राजेंद्र पांचाल, गोबरी लाल मीणा, राजेश मीणा, गरिमा बंसल, सीमा रानी और एसडीएमसी के सदस्य भी मौजूद रहे।
यह चिकित्सा शिविर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ। विद्यालय प्रशासन और चिकित्सा विभाग के इस प्रयास को स्थानीय समुदाय ने खूब सराहा।