सांगोद टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने गुजरात के कार सवारों से की मारपीट

0
21

सांगोद, 10 फरवरी
सांगोद बोरदा टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे टोल किराए को लेकर गुजरात की एक कार में सवार लोगों और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। कार सवारों ने आरोप लगाया कि टोल कर्मियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर सांगोद पुलिस मौके पर पहुंची और दो टोल कर्मियों को शांति भंग में गिरफ्तार करते हुए सांगोद थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार, सूरत, गुजरात निवासी भरत लाल किंदरखेड़िया अपने भाई दिलीप किंदरखेड़िया सहित अपने परिजनों के साथ प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करके वापस सूरत, गुजरात जा रहे थे। इस दौरान सांगोद बोरदा स्थित टोल पर उनका टोल कर्मियों से टोल किराए को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद टोल कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की

भरत लाल किंदरखेड़िया ने बताया कि बोरदा टोल पर कर्मियों ने उन्हें रोका और फास्ट टैग की जगह कैश में टोल किराया देने की बात कहने लगे। उन्होंने फास्ट टैग से भुगतान करने की बात कही, जिस पर कर्मियों ने कहा कि फास्ट टैग काम नहीं कर रहा है। तब उन्होंने मोबाइल से भुगतान करने की बात कही तो टोल कर्मियों ने मना करते हुए कैश में भुगतान करने को कहते हुए बदतमीजी करने लगे। इस दौरान टोलकर्मी गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट भी करने लगे। साथ ही गाड़ी पर भी जगह-जगह लाठियों से वार किए, जिससे गाड़ी पर कई जगह डेंट आ गए और उनके कपड़े भी टोलकर्मियों द्वारा फाड़ दिए गए। जिसके बाद उन्होंने 100 पर पुलिस को फोन किया।

घटना की जानकारी पर सांगोद पुलिस मौके पर पहुंची और 2 टोल कर्मचारियों को शांति भंग में गिरफ्तार करके सांगोद थाने ले गई। सांगोद पुलिस ने इस मामले में दो टोल कर्मियों राजेंद्र सिंह व राजवीर को गिरफ्तार करके आगे किसी तरह का झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद की कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here