कोटा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली।

0
104

सांगोद (कोटा)
कोटा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी ने बुधवार को सांगोद पंचायत समिति में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली।

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं समेत 15वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग षष्टम, सांसद कोष, विधायक कोष, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना आदि की समीक्षा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने योजनावार प्रत्येक ग्राम पंचायत की समीक्षा की तथा जिसमें सीएफसी एवं राज्य वित्त आयोग षष्ठम में अब तक खर्च हुई राशि पर असंतोष जताया। उन्होंने एक माह में आगामी बैठक से पूर्व सभी फंड संबंधित कमियों को दूर कर सौ प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने संबंधित निर्देशित किया।

बैठक के दौरान उन्होंने कमजोर प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों को 17 सीसी के नोटिस जारी करने को लेकर निर्देशित किया।

बैठक में खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, अधिशासी अभियंता अशोक मीणा, सहायक अभियंता हितेंद्र मेहरा, रमेश मेघवाल, मुकेश कुमार सैनी, अरविंद दाधीच समेत सहायक लेखा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी समेत विभागीय कार्मिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here