सांगोद, 15 दिसम्बर
सांगोद में आल मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व डॉ. आजम बेग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने की। समारोह में समाज के लोगो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिथियों और नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा शकिल अहमद, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कपिल नागर, सीमल्या ब्लॉक अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यनारायण मेघवाल, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध मीणा, केथुन नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन आईना महक, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बंटी मीणा सहित उपस्थित अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
समारोह के दोरान सम्भोदित करते हुए देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सभी को साथ लेकर चलने और आपसी सामंजस्य बनाकर एकजुट रहकर काम करने का आह्वान किया। लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सभी को साथ लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ. आजम बेग ने कहा कि सांगोद ब्लॉक में अल्पसंख्यक समाज का ब्लॉक अध्यक्ष बनाये जाने से अल्पसंख्यक समाज सहित कांग्रेस के हर कार्यकर्ता में खुशी की लहर है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा शकील अहमद और कार्यकारी अध्यक्ष कपिल नागर ने सभी को विश्वास दिलाया कि वे सभी को साथ लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को केथुन नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष आईना महक, देवली मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह बृजलिया, नगर निगम कोटा के पूर्व पार्षद आसिफ मिर्ज़ा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष बंटी मीना, वक्फ बोर्ड बारा के उपाध्यक्ष नासिर मिर्ज़ा आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, पार्षद निरंजन जैन, ओम प्रकाश सोनी, सादिक अंसारी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव आदिल खान, जुबेर खान्, असगर अली, तनसीफ पाइलट, अमानुल्ला बेग, हाजी अख़तर, प्रमोद मीना, इलियास अंसारी, शोकत अंसारी, अब्दुल कलाम, हाजी रेहमान, गुडू मंसूरी, हामिद भाई, मशरूफ खान, देवलाल गुर्जर, अंकुश तिवारी, जगदीश मीना, नंदगोपाल गोचर, बाबूलाल तिवारी सहित सैकड़ों मुस्लिमजन एवं कोंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।