सांगोद
सांगोद में मजदूरी करने वाले एक परिवार की नाबालिग बालिका को अपह्त कर उत्पीडऩ करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बालिका को भी दस्तयाब कर लिया।
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरण चौधरी ने बताया कि सांगोद में मजूदरी करने वाले जिला झाबुआ मध्यप्रदेश निवासी पीडि़त ने थाने में शिकायत देकर बताया कि 10 जुलाई को वो परिवार समेत अपनी टापरी में सो रहा था। रात में नींद खुली तो उसकी नाबालिग पुत्री टापरी में नहीं मिली। उसने आशंका जताई की उसकी पुत्री को उसी के साथ काम करने वाला अनसिंह उठाकर ले गया।
मामले में कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने सूचना पर बालिका को काछोला जिला भीलवाड़ा से दस्तयाब किया वहीं आरोपित अनसिंह को सांगोद से गिरफ्तार कर लिया।