नाबालिग बालिका को अपह्त कर उत्पीडऩ करने वाला आरोपी को गिरफ्तार

0
696

सांगोद
सांगोद में मजदूरी करने वाले एक परिवार की नाबालिग बालिका को अपह्त कर उत्पीडऩ करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बालिका को भी दस्तयाब कर लिया।

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरण चौधरी ने बताया कि सांगोद में मजूदरी करने वाले जिला झाबुआ मध्यप्रदेश निवासी पीडि़त ने थाने में शिकायत देकर बताया कि 10 जुलाई को वो परिवार समेत अपनी टापरी में सो रहा था। रात में नींद खुली तो उसकी नाबालिग पुत्री टापरी में नहीं मिली। उसने आशंका जताई की उसकी पुत्री को उसी के साथ काम करने वाला अनसिंह उठाकर ले गया।

मामले में कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने सूचना पर बालिका को काछोला जिला भीलवाड़ा से दस्तयाब किया वहीं आरोपित अनसिंह को सांगोद से गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here