सांगोद
भाजपा नगर मंडल की ओर से मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की120 वीं जयंती मनाई गई। गणेशकुंज मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके बलिदान एवं संघर्षो को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि देश के लिए उनके बलिदान एवं संघर्षो की ही देन है की आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी, भाजपा नेता कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष बृजबिहारी गौड़, संजय गर्ग, रमेश रोड़ा, सत्तू वैष्णव, अरविंद सेन, रामेश्वर मेहता, गिरिराज वैष्णव, सागर गौतम, अनिल गोयल, धनराज सुमन आदि मौजूद रहे।