कोचिंग से सस्पेंड होने से परेशान था छात्र बहादुर सिंह, भाई ने कोचिंग स्टाफ पर लगाया धमकाने का आरोप

0
98

कोटा
कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में कोचिंग छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले मेें मृतक छात्र बहादुर के भाई जयभीम ने फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान पर कई गंभीर आरोप लगाए है। जयभीम का कहना है कि उसके भाई को कोचिंग आने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उसने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली।

मृतक छात्र बहादुर सिंह कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था। करीब सात दिन पहले कोचिंग में पढ़ाई के दौरान पीपीटी उतारने को लेकर उसकी एक स्टूडेंट से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद में कोचिंग के स्टाफ ने बहादुर सिंह को बाहर बुलाया और उसका आईकार्ड जब्त कर लिया। साथ ही उसे कोचिंग में आने से मना कर दिया। जिसके बाद से ही छात्र परेशान रहने लगा।

जयभीम का कहना है कि जानकारी मिलने पर मै भी कोचिंग गया था लेकिन कोचिंग स्टाफ ने बात नहीं सुनी और बहादुर को कोचिंग भेजने से मना कर दिया। वहीं छात्र के भाई ने कोचिंग संस्थान के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here