कोटा
मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने आज कोटा से बस्सी बेरिसाल रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूंदी, मांडलगढ़, शाहपुरा तथा बस्सी बेरिसाल रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया।
डीआरएम ने स्टेशन मास्टर कार्यालय, प्लेटफार्म की साफ-सफाई, परिभ्रमण क्षेत्र, कोच गाइडेंस सिस्टम, रूट रिले इंटरलाकिंग सहित माल गोदाम सहित श्रीनगर-जालिंद्री के बीच टनल ( सुरंग) तथा कर्व नंबर 38 के अलावा उपरमाल-शामपुरा के बीच लेवल क्रॉसिंग ट्रैफिक गेट संख्या 69 व मांडलगढ़ स्टेशन, आरआरआई का निरीक्षण किया। डीआरएम ने पारसोली तथा बस्सी बेरिसाल के बीच ब्रिज संख्या 427 का निरीक्षण कर बस्सी बेरिसाल रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।