कोटा गेपरनाथ कुंड में डूबने से दो कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत:तीन दोस्त गेपरनाथ गए थे घूमने

0
127

कोटा के गेपरनाथ में घूमने गए तीन कोचिंग स्टूडेंट्स में से दो की कुंड में उतरने के बाद डूबने से मौत हो गई। देर रात पुलिस कंट्रोल रूम से निगम के गोताखोरों को बच्चों के डूबने की जानकारी मिली थी हालांकि देर रात को रेस्क्यू ऑपरेशन संभव नहीं था ऐसे में शुक्रवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार कोटा में कोचिंग कर रहे हैं तीन स्टूडेंट नैतिक(17), रवि (20) और मयंक गुरुवार शाम को गेपरनाथ घूमने गए थे।

जहां वह नीचे उतरे और कुंड में नहाने चले गए। इस दौरान नैतिक और रवि कुंड में डूब गए। इस घटना की जानकारी मयंक ने लोगों को दी जिसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंची। सूचना पर पुलिस में मौके पर पहुंची लेकिन रात का समय होने के चलते वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया नहीं जा सका। शुक्रवार सुबह निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया। नैतिक मध्य प्रदेश का रहने वाला है वही रवि बिहार का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here