मातृभाषा दिवस का हाड़ौती समुदाय ने किया धूमधाम से आयोजन

0
7

कनवास 
निर्माण सोसायटी कनवास के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हाड़ौती समुदाय के किसान सभा सदस्यों और ग्रामीणों के बीच बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष आयोजन को विशेष रूप से साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में विभाजित किया गया, जो 17 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक विभिन्न गांवों में धूमधाम से संपन्न हुआ।

हाड़ौती भाषा संयोजक संजय सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए इसे सप्ताह भर तक अलग-अलग गांवों में आयोजित किया गया। प्रथम दिन 17 फरवरी को मोहनपुरा गांव में महिलाओं ने हाड़ौती संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी, साथ ही हाड़ौती भाषा की प्रतियोगिता और खेलकूद का आयोजन हुआ। विजेताओं को निर्माण सोसायटी की ओर से उपहार प्रदान किए गए। मंगलवार को कोलानी और हिंगोनिया गांवों में कार्यक्रम आयोजित हुए। बुधवार को आनंदपुरा में बच्चों और बालिकाओं ने राजस्थानी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही हाड़ौती कहानी, कविता, कहावतों, चुटकुलों और हास्य के कार्यक्रमों ने सभी का मनोरंजन किया। गुरुवार को टोस्या गांव में बुजुर्गों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का समापन 21 फरवरी को गंगापुर गांव में भव्य कवि सम्मेलन के साथ हुआ। इस अवसर पर श्री जगदीश भारती, प्रदीप मीणा, किशन बंजारा, रामभरोस नागर, पप्पू मस्ताना, महावीर रेनवाल, जशवंत कुमार गौड़ सहित 8-10 कवियों ने मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवियों की रचनाओं ने श्रोताओं को हंसी और भावुकता से सराबोर कर दिया। रातभर चले इस आयोजन का समापन निर्माण सोसायटी के कृषि संयोजक पवन कुमार गौड़ ने सभी कवियों को उपहार और लिफाफे भेंट कर किया। उन्होंने श्रोताओं और कवियों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

इस साप्ताहिक आयोजन में गंगापुर, गुंजारा, सामरिया, टोस्या, टोल्या, आनंदपुरा, मोहनपुरा और हिंगोनिया गांवों के 500-700 महिला-पुरुषों ने भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्था मनोज जाटवा, धन्नालाल, जय भीम, श्री गणेश और राधे-कृष्ण किसान सभा के सदस्यों ने संभाली। अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई। यह आयोजन हाड़ौती भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक शानदार मंच साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here