चेचट (कोटा)
कोटा(kota) जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवाड़ी (mamta tiwari) ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान राजकीय कार्य में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम पंचायत चेचट(chechat) की ग्राम विकास अधिकारी कविता नागर(kavita nagar) को निलंबित कर दिया। ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों में अनियमितता एवं घटिया निर्माण को देखते हुए ग्राम विकास अधिकारी एवं जेटीए के खिलाफ वसूली एवं 17 सीसीए की कार्रवाई साथ ही सरपंच के खिलाफ भी वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वार्ड नंबर 7 स्थित बैरवा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन के अधूरे निर्माण के लिए तत्कालीन सहायक अभियंता संजय गोयल और ग्राम विकास अधिकारी अशोक सैन के विरुद्ध वसूली व 17 सीसीए की कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए है । मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत कुदायला के निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संदीप मीणा एवं एलडीसी महेंद्र बैरवा के विरुद्ध 17 सीसीए की कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े – Kota BJP विधायक कल्पना देवी बेठी पुलिया किनारे धरने पर बैठी, यह है वजह