अंतर राज्य लूट डकैत गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार,1 देशी कट्टा,3 कारतूस सहित अन्य धारधार हथियार बरामाद

0
326

हिंडोली (बूंदी) 

हिंडोली पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट डकैत गिरोह का शुक्रवार शाम पर्दा पाश किया।पुलिस ने गैंग के 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस व अन्य धारधार हथियार भी बरामाद किए है। पूछताछ में गिरोह ने राजस्थान, मध्यप्रदेश,गुजरात मे 30 सेअधिक वारदात करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया की लूट गिरोह के बदमाश नितेश (24) पुत्र जगदीश कंजर,बंटू(32)पुत्र हीरालाल कंजर,कमलेश(22)पुत्र गुमान सिंह कंजर,बबलू (34)पुत्र बंशीलाल कंजर निवासी नीमच मध्यप्रदेश और विजेश (22) पुत्र राकेश कंजर निवासी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि मंगली हाइवे पुलिया के नीचे कुछ हथियारबंद बदमाश डकैती डालने की साजिश बना रहे है। सूचना पर घेराबंदी करके पाँचो बदमाशो को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा,3 कारतूस,धारधार छुरा, पेचकस, नुकीले दो सरिए,गिलोल,मिर्च पाउडर एक दर्जन काकड़ डंडा व नकदी बरामाद की है

विडियो देखे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here